11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाया सम्मान राशि मुहैया कराये झारखंड सरकार

जामताड़ा : परंपरागत राजस्व ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित दूबे ने की. उन्होंने बैठक से पूर्व सभी जामताड़ा वासियों को परंपरागत राजस्व ग्राम प्रधान की ओर से सोहराय एवं मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं दी. बैठक में श्री दूबे ने कहा कि नाला एवं […]

जामताड़ा : परंपरागत राजस्व ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजित दूबे ने की. उन्होंने बैठक से पूर्व सभी जामताड़ा वासियों को परंपरागत राजस्व ग्राम प्रधान की ओर से सोहराय एवं मंकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं दी. बैठक में श्री दूबे ने कहा कि नाला एवं करमाटांड प्रखंड के सभी प्रधानों को सम्मान राशि उपलब्ध नहीं हुआ है. कुई प्रधानों को दो वर्षों से सम्मान राशि नहीं मिली है.

जिसके कारण प्रधानो में काफी रोष व्याप्त है. साथ ही कहा : मौजा सुंदरजोरी अंचल करमाटांड के ग्राम प्रधान सनाउद्दीन अंसारी का दिसबंर 2015 में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राहक सेवा केंद्र अलगचुंवा के एसबीआइ बैंक से रुपया ले जाने के क्रम में गोली मारकर रूपया छीन दिया था. जिस पर आज तक पुलिस द्वारा दोषी व्यक्ति को नहीं पकड़ा है.

यह बड़ी दु:खद की बात है कि पुलिस अपने काम में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने सभी प्रधानों से आग्रह किया कि प्रधानी गांव में ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधानों के द्वारा की जाय. साथ अन्य कई ग्राम प्रधानों ने भी बैठक को संबोधित किया. सभी ने संगठन मजबूती को लेकर अपने विचार व्यक्त किये.

साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक 31 जनवरी 2016 को पटोदिया धर्मशाला में आयोजित की जायेगी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी उपस्थित रहेंगे. मौके पर धनंजय प्रसाद सिंह, एनाउल अंसारी, अब्दुल रज्जाक अंसारी, शाजहां मियां, नेमुल हक, लखिंद्र टुडू, गोपाल चंद्र सिंह, सितुबा महताइन, बानेश मरांडी, बालेश्वर हेंब्रम, बानेश्वर मरांडी, गणेश सोरेन, परेश महतो सहित अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें