प्रमोशन मिला लेकिन डिमोशन हो गया
जामताड़ा : जामताड़ज्ञ में नौ वर्ष पहले अनुमंडल अस्पताल को प्रमोशन देकर सदर अस्पताल का दर्जा दिया गया. लेकिन व्यवस्था नहीं बदली गयी. पहले तो यहां कुछ मरीज इलाज के लिए भी आते थे क्योंकि अस्पताल बीच शहर में मौजूद था, लेकिन अब यहां इलाज के लिए जाने में लोग कतराते हैं क्योंकि यह अब […]
जामताड़ा : जामताड़ज्ञ में नौ वर्ष पहले अनुमंडल अस्पताल को प्रमोशन देकर सदर अस्पताल का दर्जा दिया गया. लेकिन व्यवस्था नहीं बदली गयी. पहले तो यहां कुछ मरीज इलाज के लिए भी आते थे क्योंकि अस्पताल बीच शहर में मौजूद था, लेकिन अब यहां इलाज के लिए जाने में लोग कतराते हैं क्योंकि यह अब शहर से चार किलोमीटर की दूरी पर है. स्थिति यह है कि यहां साधारण मरीज भी रेफर हो जाते हैं. जबकि यहां सुविधा में कोई कमी नहीं की गयी है. इसपर करोड़ों खर्च किये गये हैं. भवन भी आलीशान है, चकाचक फर्श व लाइट झकाझक. लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं.