बच्चों ने नृत्य से मोहा मन
जामताड़ा : स्थानीय नगर भवन में लखोटिया कंप्यूटर सेंटर का नौवा वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डाॅ निलेश कुमार उपस्थित थे. मौके पर […]
जामताड़ा : स्थानीय नगर भवन में लखोटिया कंप्यूटर सेंटर का नौवा वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डाॅ निलेश कुमार उपस्थित थे.
मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री अग्रहरी ने कहा कि सरकार अच्छी पहल है डिजिटल इंडिया. इसका लाभ आने वाले दिनों में दिखेगा. वहीं मौके पर उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा पर भी बल दिया. मौके पर पहुंचे नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि आज कंप्यूटर के बीना जीवन अधूरा है.
इसकी उपयोगिता बढ़ गयी है. श्री मंडल ने कहा कि लगातार नौ साल से एलसीसी ने यहां के बच्चों को कंप्यूटर की जो बेहतर शिक्षा दी है उसका कोई मिशाल नहीं है. मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए मोतिउर रहमान, सेंटर के डायरेक्टर राजीन रंजन, काली घोष, विधान चंद्र सर्खेल, अभिशेख कुमारी, तनु श्री खान, चंदन दास सहित अन्य उपस्थित थे.