सरकार अनुबंध कर्मी से कर रही सौतेला व्यवहार

जामताड़ा : पार्टी कार्यालय में झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सावित्री मरांडी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार 17 दिनों की भूख हड़ताल के बाद पर सरकार ने नियुक्ति प्रकाशन रद्द किया. ये हमारी बड़ी उपलब्धि है. वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 5:44 AM

जामताड़ा : पार्टी कार्यालय में झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को सावित्री मरांडी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि लगातार 17 दिनों की भूख हड़ताल के बाद पर सरकार ने नियुक्ति प्रकाशन रद्द किया. ये हमारी बड़ी उपलब्धि है. वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अर्जुन सिंह ने कहा कि सरकार अनुबंधकर्मी के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. लेकिन हम इसे किसी भी हाल में बदाश्त नहीं करेंगे.

बैठक में 15 जनवरी को करने वाले आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की. मौके पर चिकित्सा संघ के सचिव अरिवंद कुमार, पुष्पा हांसदा, धनसुरी हांसदा, अरूप मंडल, किरण कुमार, बबलु कुमार, मंटु कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, अलका रंजन, सीमा कुमारी, अंजली कुमारी, ललीता कुमारी, अर्चना कुरी, अरूप मंडल, अजय कुमार, विजय कुमार, सुरेश कुमार, रितु वर्मा, सनी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version