नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ नागरिक अभिनंदन

जामताड़ा : पबिया पंचायत मंडप परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया गया. अवसर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानु, नारायणपुर प्रखंड के उपप्रमुख दलगोविंद रजक एवं पबिया पंचायत की मुखिया पार्वती देवी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया. साथ ही जिप अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 5:45 AM

जामताड़ा : पबिया पंचायत मंडप परिसर में रविवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन किया गया. अवसर पर नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानु, नारायणपुर प्रखंड के उपप्रमुख दलगोविंद रजक एवं पबिया पंचायत की मुखिया पार्वती देवी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए माल्यार्पण किया. साथ ही जिप अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरीय कांग्रेसी नेता रघुनाथ दुबे ने कहा कि इस बार पबिया पंचायत की बेटी जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में चयनित होने से सारे विकास कार्य के रास्ते खुल गये हैं. उन्होंने पबिया पंचायत की समस्याओं को गिनाते हुए कहा कि जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से लोगों की उम्मीदें बढ़ी है. आशा है कि इनके नेतृत्व में विकास का काम काफी तेजी से होगा.

अवसर पर नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी. मौके पर हाजी रफिक अनवर, अभय पांडे, तनवीर आलम, सलीम अंसारी, पूर्व उपप्रमुख कमरूद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया बरूण बेसरा, निमाई चंद्र सेन, नवगोपाल कर्मकार, छोटेलाल महतो, नारायण मंडल, वैद्यनाथ मंडल, नरेश मंडल सहित कई गन्यमाण लोग उपस्थित थे.