मां चंचला महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा तैयार

जामताड़ा : मां चंचला की तृतीय वार्षिक महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने के लिए रविवार देर रात को जामताड़ा नगर भवन में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजा अजीत कुमार सिंह ने की. बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति के अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने कहा कि महोत्सव को सफलता पूर्वक मनाने के उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:47 AM

जामताड़ा : मां चंचला की तृतीय वार्षिक महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने के लिए रविवार देर रात को जामताड़ा नगर भवन में बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता राजा अजीत कुमार सिंह ने की. बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति के अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने कहा कि महोत्सव को सफलता पूर्वक मनाने के उद्देश्य से बुद्विजीवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, व्यवसायियों एवं आम जनता के साथ सामूहिक बैठक की जा रही है. सभी से सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त किये जा रहे हैं. सभी ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. जिस पर अमल कर महोत्सव को ऐतिहासिक रूप दिया जायेगा.

ये भी थे मौजूद : बैठक में उत्तम मिश्रा, नारायण ठाकुर, मनोज कुमार मालवीय, मोहन लाल वर्मण, कांचन गोपाल मंडल, रामचंद्र प्रसाद, तरणी पाल, पशुपति देव, त्रिलोचन पांडे, प्रभाकर मंडल, लक्ष्मण सिंह, रविंद्र सिंह, सुनीता देवी, पुष्पा कुमारी, चंडी दास भंडारी, शंकर पांडे, मोहन घोष, मृणाल पाल, नरेश दोकानिया, संजय अग्रवाल, मिंटु अग्रवाल, मनोज शर्मा, नवल किशोर, विरेंद्र कुमार, प्रबीर कुमार गण, प्रकाश दुबे, अरुण कुमार वर्मा, मुन्ना कुमार, नितेश सेन, शैलेंद्र कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, तापस साधु, समीर कुमार झा, रतन लाल वर्णवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version