शिशु मंदिर में प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित
विद्यासागर : करमाटांड़ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा लोगों को दी गयी. इसके बाद प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया […]
विद्यासागर : करमाटांड़ सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया. उनके बताये मार्ग पर चलने की प्रेरणा लोगों को दी गयी. इसके बाद प्रश्न मंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में लोग काफी उत्साहित दिखे. सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्र-छात्राओं ने प्रश्न मंच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. हिन्दी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भूगोल इत्यादि से प्रश्न किये गये.
जिसमें सुजिता एवं नीलू ने सर्वाधिक 85 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं ललीत व विक्की ने इस प्रतियोगिता में 80 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं तीसरे स्थान 60 अंक लाकर राहुल और निलेश चुने गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन दत्ता, मन्नु कुमार, संतोश मंडल, अंकित साह, संतोष यादव, गणेश सिंह, वरूण भगत, राजकिशोर मंडल, विशाल कुमार की सराहनीय भू्मिका रही.