लोधरिया नदी में युवक का शव बरामद, हत्या !
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के लोधरिया नदी के सिंगराडीह गांव समीप एक युवक का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के सिंगराडी गांव निवासी परेश बेसरा के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि परेश बेसरा बुधवार को दोपहर के समय अपने घर से मछली मारने […]
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के लोधरिया नदी के सिंगराडीह गांव समीप एक युवक का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के सिंगराडी गांव निवासी परेश बेसरा के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि परेश बेसरा बुधवार को दोपहर के समय अपने घर से मछली मारने को निकला था. देर शाम तक खोज बीन करने पर नहीं मिला तो परिजन हताश हो गये. पुन : सुबह खोजबीन करने लगे तभी उन्हें नदी के किनारे उसका शव मिला. परिजन इसे हत्या बता रहे हैं.
युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. 24 वर्षीय परेश साउंड ऑपरेटर का काम करता था. इस संबंध में थाना प्रभारी सतीश चंद्र चौधरी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है. कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही सच्चई सामने आयेगी.
वहीं मुखिया चेतन मरांडी तथा सलीम अंसारी ने पीड़ित परिजन को सरकार से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही घटना पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा.