पुराने ढर्रे पर लौट आयी मिहिजाम की सफाई व्यवस्था
मिहिजाम : नगर में साफ-सफाई की दशा अपने पुराने ढर्रे पर लौट आयी है. मुख्य मार्गों सहित गलियों में जगह- जगह कूड़े-कचड़े की सफाई अभियान का मुंह चिढ़ा रहे हैं. बीते माह काफी जोश के साथ नगर में साफ-सफाई को लेकर मुहिम चलाया गया था. उसका असर अब नहीं दिख रहा. गलियों एवं मुहल्लों में […]
मिहिजाम : नगर में साफ-सफाई की दशा अपने पुराने ढर्रे पर लौट आयी है. मुख्य मार्गों सहित गलियों में जगह- जगह कूड़े-कचड़े की सफाई अभियान का मुंह चिढ़ा रहे हैं. बीते माह काफी जोश के साथ नगर में साफ-सफाई को लेकर मुहिम चलाया गया था. उसका असर अब नहीं दिख रहा.
गलियों एवं मुहल्लों में साफ-सफाई चालू हो जाने से स्थानीय लोग काफी खुश थे कि चलो अब रोजना जहां-तहां फैली गंदगी से राहत मिलेगी. लेकिन यह खुशी ज्यादा समय तक नहीं रह पाया है. साफ-सफाई का काम तो चल रहा है. लेकिन वह किसी कोरम को पूरा करने जैसा ही प्रतीत होता है. नगर कुल 18 वार्ड क्षेत्रों में बंटा है.
इसके लिए पर्याप्त सफाई कर्मी के साथ संसाधनों की आवश्यकता है. नगर परिषद के पास जो संसाधन उपलब्ध है उससे योजनाबद्व तरीके से ही नगर में साफ-सफाई के अभियान को जारी रखा जा सकता है. लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है कि नगर परिषद इसमें पर्याप्त रूची नहीं रखती है.