किस गांव में क्या बनवाना है इसे ग्रामीण ही तय करेंगे

कुंडहित : प्रखंड परिसर में योजना बनाओ अभियान के तहत कृषि मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी तथा नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो के अलावे उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने भाग लिया. उपायुक्त ने अभियान के उदेश्यों की उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी. कहा कि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 8:29 AM
कुंडहित : प्रखंड परिसर में योजना बनाओ अभियान के तहत कृषि मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी तथा नाला विधायक रविंद्रनाथ महतो के अलावे उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश ने भाग लिया. उपायुक्त ने अभियान के उदेश्यों की उपस्थित लोगों को विस्तृत जानकारी दी.
कहा कि इस अभियान में विकास कार्य का खाका ग्रामीण खुद तैयार करेंगे. किस गांव में किस टोले में क्या विकास कार्य होने हैं. इसकी रूप-रेखा ग्रामीण ही करेंगे. इसमें किसी प्रकार की जबरदस्ती पदाधिकारी या कर्मचारी नहीं कर पायेंगे. श्री अग्रहरी ने कहा कि 14वें वित्त आयोग के कोष से आंगनबाड़ी केंद्र की मरम्मत, स्वास्थ्य उपकेंद्र की मरम्मत की योजना भी ले सकते हैं.
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों, कर्मचारियों से योजना को सफल बनाने का आहवान किया. विधायक ने लोगों से जागरूक होकर इस अभियान में भाग लेने की अपील की. कार्यशाला को डीडीसी ने भी संबोधित किया. मौके पर डीसीएलआर, योजना के एसटीआर मो कुदुदस अंसारी, बीडीओ अरविंद ओझा सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे. मंच का संचालन सिंह वाहिनी उवि के शिक्षक मदुसूदन महतो ने किया.

Next Article

Exit mobile version