कालाबाजारी. जनवितरण सामग्री को अन्यत्र खपाने का मामला
पुलिस ने डीलर को पकड़ा ग्रामीणों को डीलर द्वारा की जा रही कालाबाजारी की लगी भनक पिकअप वैन रोकी, मचाया हंगामा सूचना पर पहुंचे एमओ व प्रभारी थाना प्रभारी जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के मोहड़ा गांव के डीलर द्वारा जनवितरण प्रणाली के सामान को दूसरे जगह बेचने का प्रयास किया जा रहा था. पिकअप […]
पुलिस ने डीलर को पकड़ा
ग्रामीणों को डीलर द्वारा की जा रही कालाबाजारी की लगी भनक
पिकअप वैन रोकी, मचाया हंगामा
सूचना पर पहुंचे एमओ व प्रभारी थाना प्रभारी
जामताड़ा : जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के मोहड़ा गांव के डीलर द्वारा जनवितरण प्रणाली के सामान को दूसरे जगह बेचने का प्रयास किया जा रहा था. पिकअप वैन संख्या जेएच 21 डी 8985 पर सामान को लोड कर दूसरे जगह भेजने का काम किया जा ही रहा था कि इसकी भनक ग्रामीणों को लग गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. साथ ही पिकअप वैन और चालक को रोक दिया. मामले की पूरी जानकारी एमओ श्यामनंदन पाठक को दी गयी.
सूचना पाकर श्यामनंदन पाठक व प्रभारी थाना प्रभारी उमेश सिंह ने माेहड़ा पहुंच कर पिकअप वैन और चालक सह मालिक वाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर थाना ले आये. एमओ द्वारा थाना में डीलर पार्वती किस्कू और वैन चालक वाहिद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि पिकअप पर लदा सामान को दूसरे डीलर को जिम्मा कर दिया गया है ताकि सामान बर्बाद ना हो सके.