जमीन विवाद में महिला व पुत्री को पीटा
घटना में महिला और उसकी बेटी घायल मिहिजाम : नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड नंबर 14 के पार्षद द्वारिका प्रसाद महतो उर्फ दारा महतो, उनकी पत्नी संयुक्ता देवी और पुत्र चिकू महतो द्वारा एक महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. घटना में महिला और उसकी बेटी […]
घटना में महिला और उसकी बेटी घायल
मिहिजाम : नगर परिषद मिहिजाम के वार्ड नंबर 14 के पार्षद द्वारिका प्रसाद महतो उर्फ दारा महतो, उनकी पत्नी संयुक्ता देवी और पुत्र चिकू महतो द्वारा एक महिला एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. घटना में महिला और उसकी बेटी घायल हो गयी. घटना को लेकर पीड़िता अंजू देवी के पति रंजन महतो ने थाने में शिकायत की है.
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि पीड़ित महिला दारा के चचेरे भाई रंजन की पत्नी है. जो कुर्मीपाड़ा स्थित पैतृक जमीन पर दारा महतो द्वारा मोबाइल टावर लगाने की विरोध कर रही है. पीड़िता का कहना है कि टावर लगाने के बदले उसके परिवार के किसी सदस्य को कंपनी द्वारा नौकरी दी जाय. इसी बात को लेकर महीनों से विवाद चल रहा है.
कई बार स्थानीय लोगों ने भी टावर लगाने का विरोध किया. बुधवार को निर्माण कार्य का विरोध करने के दौरान उक्त घटना घटी. वार्ड पार्षद दारा महतो ने कहा कि जमीन हमारी है. वहां टावर निर्माण कार्य चल रहा था. उक्त लोगों ने मजदूरों को पत्थर मार कर भगाना चाहा लेकिन मैं बीच-बचाव में गया था.