दर्दनाक मौत, घंटों सड़क जाम

मिहिजाम : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य मार्ग के कुर्मीपाड़ा मोड़ के निकट बुधवार की सुबह एक 17 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना से उत्तेजित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर युवक के शव को सड़क पर रखकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 3:01 AM
मिहिजाम : मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य मार्ग के कुर्मीपाड़ा मोड़ के निकट बुधवार की सुबह एक 17 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना से उत्तेजित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर युवक के शव को सड़क पर रखकर आवागमन ठप कर दिया. मृतक का नाम विक्की मोदी है जो रेलपार प्लस टू हाईस्कूल के 12वीं कक्षा का छात्र था. विक्की की मां का इलाज बिहारशरीफ में चल रहा है.
जहां उसके पिता भी गये हुए हैं. घर पर वह और उसकी बहन रह रहा था. मां की हालत भी नाजुक बनी हुई है. विक्की की मौत के बाद रामनगर इलाके में शोक की लहर है. विक्की का पिता फेरी का काम करता है. जबकि खुद विक्की अखबार बांटने का काम करता था. कुछ वर्ष पूर्व ही उससे बड़े भाई की भी मौत हो चुकी है.
बहन काे सहिया की नौकरी व मुआवजे के आश्वासन के बाद हटा जाम
जाम को देखते हुए मौके पर थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर दलबल केसाथ पहुंचे. जिसके बाद जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार ने भी जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ मृतक की बहन को सहिया की नौकरी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
दो घंटे बाद जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी भी पहुंचे. जिसके बाद वाहन मालिक को मुआवजा देने के लिए तत्काल 51 हजार रुपये, थाना प्रभारी की ओर से 3 हजार रुपये, बीडीओ ने अपनी ओर से 5 हजार रुपये और विधायक ने अपनी ओर से 10 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए कहा कि सहिया की नौकरी देने के आश्वासन के बाद जाम हटा. मौके पर जामताड़ा पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, एएसआइ ब्रजो खलको, सुधीर मेहता, भोला राय, लालेश्वर पासवान भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version