मासिक गुरुगोष्ठी दो फरवरी को

जामताड़ा : शैक्षणिक अंचल जामताड़ा का मासिक गुरुगोष्ठी दो फरवरी को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में सुबह 10 बजे से होगी. यह जानकारी बीइइओ गणेश प्रशाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इसमें सभी विद्यालय यूपीएस, पीएस, एनपीएस, यूएमस, एमएस, यूएमस के सचिव उपस्थित रहेंगे. साथ ही संबंधित विद्यालय के सीआरपी भी मौजूद रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 5:35 AM

जामताड़ा : शैक्षणिक अंचल जामताड़ा का मासिक गुरुगोष्ठी दो फरवरी को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय में सुबह 10 बजे से होगी. यह जानकारी बीइइओ गणेश प्रशाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इसमें सभी विद्यालय यूपीएस, पीएस, एनपीएस, यूएमस, एमएस, यूएमस के सचिव उपस्थित रहेंगे. साथ ही संबंधित विद्यालय के सीआरपी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने सभी सीआरपी को निर्देश दिया कि दो फरवरी को नोडल शिक्षक को प्रशिक्षण देना सुनिशिचत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version