सूचना तंत्र को मजबूत करें

जामताड़ा : जामताड़ा नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों व चौकीदारों के साथ बैठक की. उन्हें अपने कर्तव्यों की जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की. कहा: यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो हमें बतायें. समय पर अपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. अन्यथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 3:38 AM

जामताड़ा : जामताड़ा नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कर्मियों व चौकीदारों के साथ बैठक की. उन्हें अपने कर्तव्यों की जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की. कहा: यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो हमें बतायें. समय पर अपकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. अन्यथा कार्य और कर्त्वय में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मियों को बख्सा नहीं जायेगा. आप अपने कार्यों का निष्पदान त्वरित करें.

सूचना तंत्र को मजबूत करें. चौकीदारों को निर्देश देते हुए कहा कि आप गांव में हर छोटी-बड़ी घटना पर विस्तार से नजर रखें. ताकि बड़ी घटना के पूर्व ही पुलिस को जानकारी मिले. साथ ही उन्होंने जामताड़ा वासियों से भी अपील की कि वे शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें. मौके एसपी माजी, श्री निवास कुमार, प्रभु भूषण कुमार, बाटुल महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version