महिला कोषांग की बैठक में दो मामले निबटे
जामताड़ा : महिला थाना परिसर में रविवार को महिला कोषांग समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने की. कोषांग के समक्ष सुनवाई के लिए कुल दो मामले आये. दोनों मामले को निबटा लिया गया. दोनों ही मामले नारायणपुर थाना क्षेत्र के थे. पहले मामले में मरियम बीवी ने अपने पति पर […]
जामताड़ा : महिला थाना परिसर में रविवार को महिला कोषांग समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने की. कोषांग के समक्ष सुनवाई के लिए कुल दो मामले आये. दोनों मामले को निबटा लिया गया. दोनों ही मामले नारायणपुर थाना क्षेत्र के थे. पहले मामले में मरियम बीवी ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इसमें दोनों पक्षों को सुनने के बाद दंपति को दस मिनट का समय दिया गया.
उसके बाद बातचीत करने के बाद दोनों को कोषांग के सदस्यों ने राजी खुशी घर भेजा. दूसरा मामला भी पारिवारिक विवाद का था. उसे भी कोषांग के सदस्यों सुलझा दिया. मौके पर पुलिस निरीक्षक बाल्मीकि कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी विजया कुजूर, कोषांग सदस्य बबीता झा, अधिवक्ता मुक्ता मंडल, सलोनी हेंब्रम उपस्थित थे.