लक्ष्य के अनुरूप कार्य करे मत्स्य विभाग: डीसी
जामताड़ा : उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरी ने अपने कार्यालय में मत्सय विभाग के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में 70 मछुआ आवास बनाना है. इसके लिये विभाग क्या कर रही है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाये. लाभुकों का चयन किस प्रकार से किया जा रहा है वो सभी बातें बतायें. श्री […]
जामताड़ा : उपायुक्त डाॅ शांतनु कुमार अग्रहरी ने अपने कार्यालय में मत्सय विभाग के साथ बैठक की. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में 70 मछुआ आवास बनाना है.
इसके लिये विभाग क्या कर रही है इसकी जानकारी उपलब्ध करवाये. लाभुकों का चयन किस प्रकार से किया जा रहा है वो सभी बातें बतायें. श्री अग्रहरी ने निर्देश दिया कि लाभुकों की सूची बनाने में पूरी पारदर्शिता बरते. विभाग द्वारा मत्स्य तालाब बनवाने की भी बात उपायुक्त ने कहीं. कहा कि विभाग द्वारा मत्स्य तालाब भी बनाये जायें ताकि मछुआरे को भी इसका लाभ मिल सके. उन्होंने विभाग को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुरिया, जिला मत्सय पदाधिकारी मरीयस मुर्मू, बालेस्टर राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.