झाविमो की रैली में जायेंगे हजारों कार्यकर्ता

जामताड़ा : 11 फरवरी को जामताड़ा जेबीसी मैदान में होने वाले झाविमो कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू हो गया है. इस बाबत जिला कमेटी की बैठक स्थानीय सुभाष चौक में मंगलवार को जिला महासचिव प्रो सुनील कुमार हांसदा की अध्यक्षता आयोजित की गयी. झाविमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य माधव महतो ने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 5:11 AM

जामताड़ा : 11 फरवरी को जामताड़ा जेबीसी मैदान में होने वाले झाविमो कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू हो गया है. इस बाबत जिला कमेटी की बैठक स्थानीय सुभाष चौक में मंगलवार को जिला महासचिव प्रो सुनील कुमार हांसदा की अध्यक्षता आयोजित की गयी. झाविमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य माधव महतो ने कहा कि यह रैली काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. जिसे लेकर सभी प्रखंडों एवं प्रखंड के सभी गांव में विशेष रूप में कार्यकर्ताओं को लाने ओर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है. इस रैली में झाविमो सुप्रिमो सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

साथ ही साथ इस कार्यक्रम को झाविमो के वरीय नेता प्रदीप यादव, डॉ सबा अहमद, बंधु तिर्की, मिस्त्री सोरेन, केके पोद्दार, खालिद खलिल आदि नेता संबोधित करेंगे. साथ ही उन्होंने ने बताया कि जेबीसी मैदान से कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली जायेगी. जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों का राशन कार्ड, साथ ही सभी को केरोसिन उपलब्ध कराना, संविधान की धारा 16 (3) के तहत झारखंड की सारी नौकरियों को 20 वर्ष तक आरक्षित करना तथा स्थानीय एवं नियोजन नीति घोषित करने की मांग की जायेगी.

इसके अलावे किसानों को धान का उचित मूल्य मिले इसके लिए सरकार पुख्ता व्यवस्था करें. मौके पर अल्पसंख्यक मोरचा केंद्रीय सचिव डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, नगर अध्यक्ष सतीश सिंह, कार्तिक रजक, मुकुंद मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version