नपं के शिलापट्टों पर नहीं रहती योजनाओं की पूरी जानकारी

जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा के कामकाज में पारदर्शिता का अभाव देखा जा रहा है. यहां से संचालित योजनाओं की सही सही जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है. यही कारण है कि योजना स्थल पर लगाये गये शिलापट्टों में पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:43 AM

जामताड़ा : नगर पंचायत जामताड़ा के कामकाज में पारदर्शिता का अभाव देखा जा रहा है. यहां से संचालित योजनाओं की सही सही जानकारी लोगों को नहीं दी जा रही है. यही कारण है कि योजना स्थल पर लगाये गये शिलापट्टों में पूरी जानकारी नहीं दी जा रही है. यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है. लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया.

यह कैसे और किस परिस्थिति में हुआ यह समझ से परे है. जब वरीय पदाधिकारियों से इस मसले पर बात की गयी तो कहा गया यह गंभीर मामला है, सुधार करवाया जायेगा. नियम के अनुसार योजना स्थल पर जिस शिलापट को लगाया जाता है उसमें योजना नाम, योजना की प्राक्कलित राशि, मजदूरी का दर साफ साफ लिखा होना चाहिए. लेकिन इन शिलापटों पर ऐसा कुछ नहीं है. ऐसे शहर में कई शिलापट हैं जो आधे-अधूरे हैं.

Next Article

Exit mobile version