जेएनयू में हो रही अधिकार छीनने की कोशिश
Advertisement
सरकार दे रही भ्रष्टाचार को बढ़ावा
जेएनयू में हो रही अधिकार छीनने की कोशिश कुंडहित : अपनी मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से जिला सचिव सुनील राना तथा केंद्रीय सदस्य सोमलाल मिर्धा मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री राना ने कहा कि जेएनयू महाविद्यालय में छात्रों […]
कुंडहित : अपनी मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से जिला सचिव सुनील राना तथा केंद्रीय सदस्य सोमलाल मिर्धा मौजूद थे. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव श्री राना ने कहा कि जेएनयू महाविद्यालय में छात्रों के अधिकार को भाजपा सरकार छीनने का कार्य कर रही है, जो भाकपा कभी बरदाश्त नहीं करेगी. निर्दोष छात्रों को गिरफ्तार कर देशद्रोह में फंसाने की साजिश को पार्टी नाकाम कर देगी.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य और केंद्र की सरकार सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. गरीबों को समय पर राशन नहीं मिलता है. कमर तोड़ महंगाई से गरीबों की थाली से सब्जी और दाल गायब हो गयी है. सभा को सोमलाल मिर्धा ने भी संबोधित किया. सभा के बाद उपायुक्त के नाम बीडीओ को 24 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें राशन, केरोसिन व्यवस्था पर पुराना डीलर व्यवस्था को बंद करो तथा तामिलनाडू के तर्ज पर कॉपरेटिव दुकान लागू करो सहित अन्य मांगें शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement