पचास हजार नहीं दिया तो नवविवाहिता को जलाया

मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराया हत्या का मामला विद्यासागर : हेज में पचास हजार रुपया नहीं मिला तो ससुराल वालों ने विवाहिता को जला कर मार डाला. मृतका के पिता इकराम अंसारी ने करमाटांड़ थाने में बेटी की हत्या का आरोपित उसके पति अलाउद्दीन अंसारी व सास को बनाया है. इकराम ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:13 AM
मृतका के पिता ने थाने में दर्ज कराया हत्या का मामला
विद्यासागर : हेज में पचास हजार रुपया नहीं मिला तो ससुराल वालों ने विवाहिता को जला कर मार डाला. मृतका के पिता इकराम अंसारी ने करमाटांड़ थाने में बेटी की हत्या का आरोपित उसके पति अलाउद्दीन अंसारी व सास को बनाया है. इकराम ने एफआइआर में कहा है कि 16 फरवरी को बारादाहा गांव निवासी उनके दामाद अलाउद्दीन अंसारी ने बेटी मकीना खातून को मायके से 50 हजार रुपया लाने को कहा.
जब मकीना ने इससे मना कर दिया तो अलाउद्दीन व उसकी मां ने मकीना को पीट-पीट कर मार डाला इसके बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से उसे जला डाला. उन्होंने कहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर जब वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो वहां मकीना पूरी तरह जल चुकी थी. उसे इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उत्पीड़न का मामला दायर
जामताड़ा कोर्ट. एसडीजेएम न्यायालय में आदिवासी उत्पीड़न का एक मामला किशुन रविदास ने परमानंद प्रसाद सहित चार के विरुद्ध दायर कर किया है.

Next Article

Exit mobile version