हटा अतिक्रमण

जामताड़ा : हर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार एवं थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में शहर के विभन्नि चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान शहर के सरखेलडीह मुहल्ले से शुरू होकर सुभाष चौक, टावर चौक, हटिया चौक, स्टेशन चौक, इंदिरा चौक पर चलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:14 AM
जामताड़ा : हर में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार एवं थाना प्रभारी रवि ठाकुर के नेतृत्व में शहर के विभन्नि चौक-चौराहों से अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान शहर के सरखेलडीह मुहल्ले से शुरू होकर सुभाष चौक, टावर चौक, हटिया चौक, स्टेशन चौक, इंदिरा चौक पर चलाया गया. अभियान में नगर पंचायत कर्मी सहित बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. साथ ही अभियान में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अाशुतोष कुमार, जेई राजीव रंजन, रामवचन पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
जामताड़ा के दुकानदारों में मचा हड़कंप, हर ओर चर्चा
इस अभियान से पूरे दिन फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. कई दुकान इस दौरान हटा दिये गये. हालांकि इससे पहले कई लोगों ने अपने-अपने अतिक्रमित दुकानों को समेटना शुरू कर दिया. जबकि विभाग द्वारा कई दिनों पूर्व ही माइकिंग के जरिये सड़क किनारे पर लगे दुकानों को हटाने के लिए कहा गया था. बावजूद इसके दुकानें हटी नहीं थी.
बीडीओ ने कहा
बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर झारखंड उच्च न्यायलय के निर्देश के आलोक में अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान निरंतर जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अभियान की शुरुआत बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुई है.

Next Article

Exit mobile version