प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न भागों में वर्षों से अपनी दूकान चलाने वालों पर प्रशासन की सख्ती देखी गयी. सड़क को अतक्रिमणकारियों से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अतक्रिमण मुक्त कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों की तीन टीमें बनायी गयी. जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 8:25 AM
जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न भागों में वर्षों से अपनी दूकान चलाने वालों पर प्रशासन की सख्ती देखी गयी. सड़क को अतक्रिमणकारियों से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. अतक्रिमण मुक्त कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों की तीन टीमें बनायी गयी.
जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी रवि ठाकुर, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अशुतोष कुमार, सहायक अभियंता रामवचन पांडे को इस कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है.
शनिवार को दूसरे दिन प्रशासन की सख्ती के साथ शहर के सरखेलडीह, सुभाष चैक, बैंक मौड, कोर्ट रोड सहित कई स्थानों पर मजदूरों को लगाकर शहर को अतक्रिमण मुक्त कराया. इस दौरान कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपने दुकानों को हटाया. इस दौरान देखा गया कि जिसने भी इसका अनुपालन नहीं किया, उसके सारे समानों को प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया है.
इस अभियान में काफी संख्या में जिला पुलिस के जवान एवं दंडाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में बीडीओ अमित कुमार ने बताया कि पूरे जामताड़ा शहर को लगातार अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाकर शहर के अगल बगल लगे दुकानों एवं मकानों को हटाया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलाया जायेगा. ताकि शहर को स्वच्छ और अतक्रिमण मुक्त किया जा सके

Next Article

Exit mobile version