रोजगार मेला में 73 युवा नौकरी के लिए चयनित, 98 शॉर्टलिस्टेड
औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, जामताड़ा में मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, जामताड़ा में मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू ने बताया कि नियोजनालय का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है. समय समय पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. रोजगार मेले में कुल 14 निजी कंपनियां स्पेक्ट्रम, मनी ट्री, इनोदया, सेवा सहयोग, वालकारो, ए एस सर्विस, बदलाव फाउंडेशन, इमर्जिंग टेक, निर्मला जॉब, सरस्वती शिशु मंदिर फतेहपुर, बिरसा सिक्योरिटी, एक्सप्रेस कंसलटेंसी, ग्रामीण शिक्षा एवं प्रशिक्षण फाउंडेशन, मनोआशा फाउंडेशन ने हिस्सा लिया. मेले में नियोजनालय में निबंधित कुल 315 युवाओं ने अपनी योग्यता एवं इच्छानुसार विभिन्न कंपनियों में आवेदन दिया. इसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से 73 युवाओं का ऑन द स्पॉट चयन किया गया, जबकि 98 युवाओं को शॉर्टलिस्टेड किया गया. मौके पर आइटीआइ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य दिलीप कुमार, यूएनडीपी कुलदीप सिंह, संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है