बड़ी खबर . साइबर अपराधियों को पकड़ने गयी थी पुलिस की टीम

करमाटांड़ में पुलिस पर पत्थरबाजी साइबर अपराध के कारनामों से करमाटांड़ की साख गिराने वाले लोगों पर पुलिस सख्त हो गयी है. एक विशेष सेल का गठन किया गया है जो ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है. विद्यासागर : करमाटांड़ के सिंगाटांड़ गांव में साइबर अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम को ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:18 AM

करमाटांड़ में पुलिस पर पत्थरबाजी

साइबर अपराध के कारनामों से करमाटांड़ की साख गिराने वाले लोगों पर पुलिस सख्त हो गयी है. एक विशेष सेल का गठन किया गया है जो ऐसे अपराधियों पर नकेल कस रही है.
विद्यासागर : करमाटांड़ के सिंगाटांड़ गांव में साइबर अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस टीम को ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. पुलिस के अभियान के खिलाफ गुस्सा इस कदर था कि गांव पहुंचने ही ग्रामीणों ने उनपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों को समझाने गयी पुलिस के साथ लोगों ने धक्का मुक्की भी की है. पुलिस ने सख्ती बरतते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गांव गयी टीम में जामताड़ा एसडीपीओ व करमाटांड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंची थी.
उन्हें खबर मिली थी कि इस गांव के कुछ लोग साइबर अपराधियों की मदद करते हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची भी थी. बता दें कि साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम तैयार कर ही है जो जिले में इन अपराधियों की गतिविधि पर नजर रख रही है. पुलिस पर पत्थरबाजी एवं हाथापाई करने, सरकारी काम-काज में बाधा : पहुंचाने तथा साइबर अपराधी को मदद करने, उनका पूर्ण रूप से साथ देने के क्रम में सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version