वक्त निकाल कर करें भगवान का स्मरण

जामताड़ा : करमाटांड़ प्रखंड के कालाझरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को समापन सोमवार को हुआ. समापन पर आयोध्या से आये छोटे बापू महाराज जी ने प्रवचन में कहा कि बड़ी ही कठिनाई से हमें मनुष्य योनि में जन्म लेने का अवसर प्राप्त होता है. मनुष्य से दोबारा मनुष्य योनि में जन्म लेने के लिए पौने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:15 AM

जामताड़ा : करमाटांड़ प्रखंड के कालाझरिया में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा को समापन सोमवार को हुआ. समापन पर आयोध्या से आये छोटे बापू महाराज जी ने प्रवचन में कहा कि बड़ी ही कठिनाई से हमें मनुष्य योनि में जन्म लेने का अवसर प्राप्त होता है. मनुष्य से दोबारा मनुष्य योनि में जन्म लेने के लिए पौने दो अरब वर्ष लग जाता है.

इसलिए हर व्यक्ति को वक्त निकाल कर अपने देवता का स्मरण करना चाहिए. मनुष्य को राम भरत जैसा भातृ प्रेम, सीता जैसी नारी का अनुकरण करना चाहिए. कलयुग में जीवों का उद्धार इसी कथा के सुनने से होता है. कथा सुनने से ही जीवन की सारी व्यथा मिट जाती है. उन्होंने कहा कि भगवान भक्त द्वारा ही सारी लीला करवाते हैं.
बीच बीच में कथा वाचक के साथ आये संगीत कलाकारों ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. यज्ञ भजन, कीर्तन, हवन, आरती के उपरांत समाप्त हुआ. आयोजन में भोलानाथ सिंह, अनिल रजक, संतु रजक, चंदन सिंह, बिरू सिंह, राजेश भंडारी, निलेश भंडारी, अरविंद भंडारी आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version