मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे घटवार

जामताड़ा/ नारायणपुर : घटवार आदिवासी महासभा नाला प्रखंड ईकाई की बैठक स्थानीय तिलाबनी गांव में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मोतीलाल राय ने की. जिसमें जिलाध्यक्ष दूबराज राय भी उपस्थित थे. इस दौरान 14 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में महाधरना को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. श्री राय ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 4:16 AM

जामताड़ा/ नारायणपुर : घटवार आदिवासी महासभा नाला प्रखंड ईकाई की बैठक स्थानीय तिलाबनी गांव में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मोतीलाल राय ने की. जिसमें जिलाध्यक्ष दूबराज राय भी उपस्थित थे. इस दौरान 14 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में महाधरना को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. श्री राय ने कहा कि घटवार जाति को आदिवासी का दर्जा देने के लिए काफी लंबे समय से विभिन्न संगठनों द्वारा लड़ाई लड़ी जा रही है.

सभी संगठन को विलय करते हुए घटवार आदिवासी समहासभा का गठन किया गया है. महासभा के तत्वावधान में घटवार जाति को आदिवासी में शामिल करने की मांग को लेकर 14 मार्च को दिल्ली जंतर मंतर में विराट प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना प्रर्दशन में जिले से हजारों लोग दिल्ली पहुंचकर अपनी आवाज को बलुंद करेंगें. वहीं महासभा के महावीर राय ने कहा कि केंद्र सरकार के पास शोध की रिपोर्ट, टास्क फोर्स की रिपोर्ट है. इसके बावजूद अभी तक समुदाय को आदिवासी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. झारखंड के विभिन्न राजनितिक दलों के लोगों ने समुदाय को केवल अश्वासन देने का काम किया है. इस मौके पर सर्व सम्मति से नाला प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष माधव राय, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न राय, अंबिका राय, नारायण सिंह, सचिव सपन राय, कोषाध्यक्ष नीलू राय, संयोजक मोतीलाल राय, सलाहकार नंदलाल राय, दयाल राय, सुनील राय, बलराम राय, डोमन राय, सहदेव राय, रंजीत राय, मीडिया प्रभारी सहदेव राय, विद्युत राय, कार्यकारिणी सदस्य हजारी राय, हीरालाल राय, मडीराम राय, आनंद राय, गणेश राय, सुभाष राय, भीम राय, अरुण राय, मधुसूदन राय हैं.

इधर, नारायणपुर के नावाटांड़ गांव में भी घटवाल आदिवासी महासभा की बैठक जिला अध्यक्ष दुबराज ने की. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि घटवार आदिवासी महासभा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य शुकदेव राय मौजूद थे. इस दौरान कहा : आप सभी इक्कठा होकर अपने हक के लिये दिल्ली चले तथा अपनी अवाज को बुलंद करें . मौके पर भवानी राय, हरि राय, रवि सिंह, मोती राय समेत कई लोग मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version