कैंप में शौचालय निर्माण की अरजी लेगी नपं

जामताड़ा : धवार को नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस योजना को धरातल पर शत प्रतिशत उतारना है. पंचायत क्षेत्र के जरूरत मंद व्यक्ति शौचालय विहिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:54 AM
जामताड़ा : धवार को नगर पंचायत कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान श्री मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर इस योजना को धरातल पर शत प्रतिशत उतारना है.
पंचायत क्षेत्र के जरूरत मंद व्यक्ति शौचालय विहिन नहीं रहे, इसके लिये उन्हें चिह्नित कर शौचालय उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना को सफल बनाने के लिये नगर पंचायत क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जायेगा. उन्होंने सभी वार्ड पार्षदों को प्रत्येक वार्ड में कैंप लगा कर शौचालय के लिये आवेदन लेने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय के लिये जगह चिह्नित की जा रही है. साथ ही उन्होंने आम लोगों से शौचालय के लिये आवेदन नगर पंचायत कार्यालय संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष के कार्यालय में जमा करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version