प्रज्ञा केंद्र में रहे संचालक
बुधवार को इ गवर्नेंस की बैठक में डीसी ने फरमान जारी किया है कि प्रज्ञा केंद्र में ही संचालक रहें. ऐसा नहीं होने पर उनकी बरखाश्तगी हो सकती है.
जामताड़ा : माहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने ई-गवरनेंस को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को अपने-अपने क्षेत्र के प्रज्ञा केंद्र संचालक पर रहने का निर्देश दिया. कहा : अगर प्रज्ञा केंद्र के संचालक केंद्र में नहीं बैठते हैं तो उन पर कार्रवाई करें. इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से सभी प्रखंडों के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान नाला में ऑन लाइन सर्टीफिकेट कार्य काफी लंबित मिला.
इसपर रजिस्टार को अपने स्तर से लंबित कार्यों को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने पेंशन भुगतान की समीक्षा की. इसमें आधार नंबर के नहीं रहने से कई पेंशनधारियों की पेंशन भुगतान नहीं होने की जानकारी मिली. इस मामले में डीसी श्री अग्रहरि ने परियोजना पदाधिकारी को सभी पेंशनधारियों का आधार बना कर पेंशन का भुगतान करने को कहा.
