उत्पीड़न के खिलाफ एक हों महिलाएं
जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जामताड़ा इकाई ने रैली निकाली और महिलाओं को अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. रैली का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष अलका माजी व सचिव कामिनी रंजन ने किया. रैली समिति के गांधी मैदान स्थित कार्यालय से निकलकर इंदिरा चौक, […]
जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जामताड़ा इकाई ने रैली निकाली और महिलाओं को अधिकार के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. रैली का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष अलका माजी व सचिव कामिनी रंजन ने किया.
रैली समिति के गांधी मैदान स्थित कार्यालय से निकलकर इंदिरा चौक, सुभाष चौक होते हुए पुन: कार्यालय पहुंची. इनलोगों ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाने, नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण देने, सरकारी योजना का लाभ देने आदि मांग की. रैली में बेजला दास, आशा मल्लिक, भागवती देवी, बिजली बाउरी, श्रीमति देवी, सरस्वती, राशि, मोरी आदि शामिल थीं.