अधिकार मांगने दिल्ली जायेंगे घटवार समाज के लोग
जामताड़ा : घटवार आदिवासी महासभा की बैठक दुलाडीह गांव में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने की. दस दौरान घटवार आदिवासी महासभा के तत्वावधान में 14 मार्च को दिल्ली में होने वाले महाधरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. कहा : घटवार आदिवाासी महासभा के नेतृत्व में न्यायिक व संवैधानिक मांग […]
जामताड़ा : घटवार आदिवासी महासभा की बैठक दुलाडीह गांव में बुधवार को हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने की. दस दौरान घटवार आदिवासी महासभा के तत्वावधान में 14 मार्च को दिल्ली में होने वाले महाधरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. कहा : घटवार आदिवाासी महासभा के नेतृत्व में न्यायिक व संवैधानिक मांग को लेकर 38 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं. इसके बावजूद वे अधिकार से वंचित हैं.
साथ ही सरकार की गलत नीतियों के चलते भी अधिकार नहीं मिला है. घटवार आदिवासी महासभा घटवार-घटवाल जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को ले 14 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसमें जिले के घटवार समाज के सभी लोगों को शामिल होने की अपील की. ताकि आंदोलन को सफल बनाने की अनील की गयी. इस अवसर पर भवानी राय, हरिनारायण राय, बदरी राय, महावीर राय, अर्जुन राय, मदन सिंह, कामदेव सिंह, अघनू राय, महेश्वर राय, निमाय राय, तुफानी सिंह आदि थे.