ज्यादा लक्ष्य कृषि विभाग का सिरदर्द
जामताड़ा : झारखंड सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने के लिए दो प्रखंड नाला व नारायणपुर का चयन तो कर लिया. लेकिन कृषि विभाग को जांच के लिए मिट्टी इकट्ठा करने का जो लक्ष्य सौंपा गया है वह बेहद जटिल हो गया है. समय कम है और काम ज्यादा सौंप दिया गया है. विभाग भी लक्ष्य पूरा करने के लिए ऐड़ी चोटी एक किये हुए है.
कायदे के मुताबिक पिछड़े इलाके को ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए चयन करना है. सरकार ने किया भी है लेकिन लक्ष्य इतना अधिक दे दिया गया है कि कर्मचारियों के लिए यह सिरदर्द हो गया. विभागीय सूत्रों की मानें तो लक्ष्य में इजाफा महज दो दिन पूर्व किया गया है. पहले 1038 मृदा इकट्ठा करने को कहा गया था अब नये टारगेट में इसे 1811 कर दिया गया है. इन दोनों प्रखंडों में 10629 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने का मन सरकार ने बनाया है. किसानों के लिए तो यह खुशी की बात है.
