राष्ट्रीय लोक अदालत में 11 मामले निबटे
जामताड़ा कोर्ट : नालसा और झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 11 मामलों का निबटारा आपसी सुलह के माध्यम से किया गया. जिनमें तीन दीवानी मामले और आठ राजस्व मामले थे. मामलों के निष्पादन के लिए एक तीन सदस्यीय न्यायिक पदाधिकारियों का बेंच […]
जामताड़ा कोर्ट : नालसा और झालसा के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 11 मामलों का निबटारा आपसी सुलह के माध्यम से किया गया. जिनमें तीन दीवानी मामले और आठ राजस्व मामले थे. मामलों के निष्पादन के लिए एक तीन सदस्यीय न्यायिक पदाधिकारियों का बेंच गठन किया गया.
बेंच में सीजेएम एसएस फातमी, सब जज प्रथम सुजीत कुमार सिंह और सब जज तृतीय सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभाकर सिंह थे. जिनके समक्ष लंबित मामलों में सुनवाई हुई और मामलों का निबटारा किया गया. पक्षकार राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन देकर उपस्थित हुए. इस अवसर पर अधिवक्ता अभिजीत कुमार बोस, मो अनवर, मो सुफियान, मुकेश कुमार सिंह, बललाल सेन, डीएलएस के सहायक गिरधारी कुमार, नरेंद्र नारायण, पीएलवी उपस्थित थे.