मुख्यालय छोड़ा तो होगी कार्रवाई
जामताड़ा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर उन्होंने बारी-बारी से विभागों की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय छोड़ने से पहली इसकी जानकारी उन्हें दें. यदि कोई […]
जामताड़ा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. मौके पर उन्होंने बारी-बारी से विभागों की समीक्षा की. साथ ही पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. डीसी ने सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय छोड़ने से पहली इसकी जानकारी उन्हें दें. यदि कोई पदाधिकारी बिना सूचना के जिला मुख्यालय छोड़ते हैं तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने सर्व प्रथम मनरेगा में चल रहे कार्यों की समिक्षा की.
पूर्व में मनरेगा का प्रति पंचायत 190 मानव दिवस का लक्ष्य दिया गया था. फतेहपुर प्रखंड को छोड़ कर सभी प्रखंड को 211 मानव दिवस प्रति पंचायत प्रति दिन के हिसाब से लक्ष्य दिया गया. वहीं सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे मनरेगा कार्य में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें. वहीं दो दिनों के अंदर एमआइएस को पूरा कर फोटो अप लोड करने का निर्देश दिया गया.