राजभाषा समिति की बैठक में हिंदी के प्रयोग पर जोर

चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 123वीं बैठक टेक्नीशियन शॉप आठ के विराज गांगुली व मुख्य टंकक केशव रंजन मजुमदार हुए सम्मानित मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 123वीं बैठक महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने की. मुख्य बिजली इंजीनियर आर तिवारी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:01 AM

चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 123वीं बैठक

टेक्नीशियन शॉप आठ के विराज गांगुली व मुख्य टंकक केशव रंजन मजुमदार हुए सम्मानित
मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 123वीं बैठक महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुई. बैठक की अध्यक्षता चिरेका महाप्रबंधक सीपी तायल ने की. मुख्य बिजली इंजीनियर आर तिवारी सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी पुष्पा जे एक्का ने की. इस दौरान अजय धारा पत्रिका का विमोचन चिरेका महाप्रबंधक श्री तायल ने किया.
इस अवसर पर कार्यालय में राजभाषा के प्रयोग तथा प्रचार-प्रसार में टेक्नीशियन शॉप आठ के विराज गांगुली व मुख्य टंकक केशव रंजन मजुमदार को कोलकाता कार्यायल के महाप्रबंधक ने सम्मानित किया. महाप्रबंधक ने अधिकारियों से आग्रह किया कि राजभाषा में नियमित कार्य, राजभाषा के समुचित विकास तथा चिरेका की वेबसाइट का अतिशीघ्र द्विभाषीकरण करने पर बल दें.

Next Article

Exit mobile version