करमाटांड़ में रंगे हाथ चोर पकड़ाया

विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड स्थित मैन बाजार के शारदा टेलीकॉम मोबाइल दुकान में चोरी करने के लिए ऊपरी छत का एलबेस्टर को काटकर दुकान में घुसने का घात लगाकर बैठा था. जैसे ही एलबेस्टर काटकर नीचे उतरा उसी समय दुकान मालिक फौदा रजक और उनका बेटा ने रंगे हाथ चोर को पकड़ा. उन दोनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 8:49 AM
विद्यासागर : करमाटांड़ प्रखंड स्थित मैन बाजार के शारदा टेलीकॉम मोबाइल दुकान में चोरी करने के लिए ऊपरी छत का एलबेस्टर को काटकर दुकान में घुसने का घात लगाकर बैठा था. जैसे ही एलबेस्टर काटकर नीचे उतरा उसी समय दुकान मालिक फौदा रजक और उनका बेटा ने रंगे हाथ चोर को पकड़ा. उन दोनों ने चोर को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये चोर का नाम मो इशाक अंसारी है जो ओकरी गांव का निवासी है.
इस दौरान एक चोर भागने में सफल रहे उनका नाम महमुद्दीन अंसारी है जो लालचंडी मुरलीपहाड़ी का रहने वाला है. इनके विरुद्ध दुकानदार फौदा रजक ने थाना को लिखित आवेदन दिया. वहीं चोर के पास एक बड़ा प्लास, चदरा काटने वाला सामान, लकड़ी काटने वाला सामान बरामद हुआ. वहीं रंगेहाथ धराया चोर को जेल भेज दिया गया. जिसका कांड संख्या 47/16 दर्ज कराया है.

Next Article

Exit mobile version