एनएसएस ने चाकड़ी को संवारने का बीड़ा उठाया
जामताड़ा : एनएसएस सदस्यों ने चाकड़ी गांव की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी ले ली है. सदस्य ग्रामीणों को शिक्षा, स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. एनएसएस यूनिट वन के सदस्य इस अभियान में जुट गये हैं. यह अभियान सात दिनों तक चलेेगा. जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये […]
जामताड़ा : एनएसएस सदस्यों ने चाकड़ी गांव की समस्या को दूर करने की जिम्मेदारी ले ली है. सदस्य ग्रामीणों को शिक्षा, स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. एनएसएस यूनिट वन के सदस्य इस अभियान में जुट गये हैं. यह अभियान सात दिनों तक चलेेगा. जिसके तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. टीम क ी ओर से गांव में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.
इसमें महाविद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी डॉ काकोली गोराई उपस्थित थीं. उन्होंने बताया कि टीम के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया गया. शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को जागरूक करना है.