राष्ट्रीय कैरम प्रतियोगिता के लिए प्रीतम चयनित

जामताड़ा : 27 मार्च में बनारस में आयोजित 45वां राष्ट्रीय जूनियर कैरम प्रतियोगिता के जामताड़ा जिला से प्रीतम अधिकारी का चयन किया गया है. प्रीतम संत जोसेफ स्कूल के नौवीं का छात्र है. उसके चयन से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है. प्रीतम के पिता मलय अधिकारी हॉस्टल में वार्डन हैं. बेटे के राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 8:37 AM
जामताड़ा : 27 मार्च में बनारस में आयोजित 45वां राष्ट्रीय जूनियर कैरम प्रतियोगिता के जामताड़ा जिला से प्रीतम अधिकारी का चयन किया गया है. प्रीतम संत जोसेफ स्कूल के नौवीं का छात्र है. उसके चयन से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है. प्रीतम के पिता मलय अधिकारी हॉस्टल में वार्डन हैं. बेटे के राष्ट्रीय खेल में चुने जाने से काफी खुश हैं.