कुंडहित रेफरल अस्पताल का हाल. मरीजों को हो रही परेशानी, सुधि लेने वाला कोई नहीं

लंबे समय से चिकित्सक गायब चिकित्सकों का पदस्थापित जगह छोड़ अन्यत्र सेवा देना नयी बात नहीं है. लेकिन इसका खामयाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. मामूली सर्दी-खांसी के लिए लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों पर या अन्य राज्यों और जिलों का रूख करना होता है. ऐसे में गरीबों के लिए इलाज कराना महंगा पड़ जाता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 5:09 AM

लंबे समय से चिकित्सक गायब

चिकित्सकों का पदस्थापित जगह छोड़ अन्यत्र सेवा देना नयी बात नहीं है. लेकिन इसका खामयाजा आमजनों को भुगतना पड़ता है. मामूली सर्दी-खांसी के लिए लोगों को झोलाछाप डॉक्टरों पर या अन्य राज्यों और जिलों का रूख करना होता है. ऐसे में गरीबों के लिए इलाज कराना महंगा पड़ जाता है.
कुंडहित : कुंडहित रेफरल अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक वर्षों से गायब हैं. जिनकी शिकायत भी प्रदेश स्तर की जा चुकी है. बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. सरकार चिकित्सकों को पदस्थापित तो करती है मगर चिकित्सक अपने पदस्थापित जगह में सेवा दे रहे हैं या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग नहीं की जाती है. कुंडहित से तीन चिकित्सक नदारद हैं. लेकिन इन ओर विभाग का ध्यान ही नहीं है. दूसरी ओर अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लोगों को इलाज कराने के लिए बंगाल जाना पड़ रहा है.
मशीनों में लग रहा जंग
कुंडहित सीएचसी में एक्स-रे मशीन, ऑल्ट्रा सोनो ग्राफी मशीन बंद कमरे में रखा-रखा जंग लगने लगा है. विभाग का कहना है कि तकनीशियन की कमी के कारण मशीन बंद है. एक्स-रे के लिए महीने में दो दिन चलंत चिकित्सा वाहन में प्रयोग करने की बात विभाग करती है, लेकिन वो वाहन भी समय पर नहीं आती है. वाहन के आने की सूचना न तो अस्पताल के सूचना बोर्ड पर मिलती है और न ही पंचायत भवन में सूचना चिपकाया जाता है. लोगों को मामूली बीमारी के लिए अन्य राज्य का रूख करना पड़ रहा है.
कहते हैं विधायक
नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि भगोड़े चिकित्सकों की शिकायत स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य मंत्री से की जायेगी. जो चिकित्सक लंबे समय से गायब हैं, उनकी सेवा समाप्त करने के लिए मंत्री को कहा जायेगा.
पदाधिकारी बोले
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धेश्वर बास्के ने कहा कि दो नये चिकित्सक महीनों से गायब हैं. उनकी अनुपस्थिति रिपोर्ट जिले को भेजी गयी है. जबकि बिना सूचना के गायब डॉ एसएन झा की भी रिपोर्ट प्रदेश स्तर तक भेजी गयी है. कुंडहित सीएचसी में एक्स-रे मशीन एवं अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन तकनीशियन की कमी के कारण बंद है.

Next Article

Exit mobile version