बीमारी फैलने से पहले हो जायें सतर्क

जामताड़ा : सीएस सभागार में सोमवार को आइडीपीएस अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीएस डॉ वीके साहा एवं जिला यक्षमा पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डॉ डीके अखौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सीएस डॉ वीके साह ने कहा कि आप लोगों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वो बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 4:31 AM

जामताड़ा : सीएस सभागार में सोमवार को आइडीपीएस अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीएस डॉ वीके साहा एवं जिला यक्षमा पदाधिकारी सह प्रशिक्षक डॉ डीके अखौरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. सीएस डॉ वीके साह ने कहा कि आप लोगों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वो बहुत ही महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है. इस प्रशिक्षण काे पाकर आप अपने क्षेत्र में मरीजों की पहचान करे, साथ ही अपने कलिग को भी इसकी जानकारी दें.

प्रशिक्षक डॉ डीके अखौरी ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बीमारी फैलने से पहले उसकी जानकारी लगाना है. कौन सी बीमारी है किस कारण से ये फैल रही है. कहीं ये महामारी का तो रूप नहीं ले सकती है. बताया कि वर्तमान में आस पास के जिले में जीका वॉयरस से लोग ग्रसित हैं. जिस कारण लोगों की मौत भी हो रही है. लेकिन हमारे यहां जीका वॉयरस का रोगी अभी तक नहीं मिला है. उसकी भी रोकथाम के लिये हमें सर्तक रहने की आवश्यकता है. जीका वॉयरस मलेरिया से मिलती जुलती बीमारी है जिसमें रोगी की जान जाने का खतरा बना हुआ रहता है.
मौके पर डाटा प्रबंधक संतोष कुमार, विक्की कुमार सिन्हा, नलीन कुमार, अनिल रविदास, मुक्ता सरकार, अंजली रानी, अनीता रानी सोरेन, प्रीति कुमारी पूनम, सहित एएनएम एवं फर्मासिस्ट मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version