नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने किया एलआरपी

कुंडहित : डीएसपी राजबली शर्मा के नेतृत्व में कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एलआरपी अभियान चलाया गया. डीएसपी श्री शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घाटपारूलिया, खुदमल्लिका, जोकपहाड़ी, सुद्राक्षीपुर, चंद्रपुर एवं रसुनपुर गांव में नाला थाना, कुंडहित थाना, बागडेहरी थाना व पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर के सहयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:16 AM

कुंडहित : डीएसपी राजबली शर्मा के नेतृत्व में कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एलआरपी अभियान चलाया गया. डीएसपी श्री शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर घाटपारूलिया, खुदमल्लिका, जोकपहाड़ी, सुद्राक्षीपुर, चंद्रपुर एवं रसुनपुर गांव में नाला थाना, कुंडहित थाना, बागडेहरी थाना व पुलिस निरीक्षक अमरनाथ ठाकुर के सहयोग से नक्सल प्रभावित गांवों में एलआरपी अभियान चलाया गया. समय -समय पर पुसिस के द्वारा एलआरपी अभियान चलाया जाता है ताकि क्षेत्र में विधि व्यवस्था बना रहे.मौके पर कुंडहित थाना प्रभारी सौदागर पासवान, बागडेहरी थाना प्रभारी सुमन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version