स्वास्थ्य कर्मी लापता
जामताड़ा : पिछले 13 मार्च से स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी लापता है. इसको लेकर उसकी पत्नी ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. धंधरा निवाासी माधवी दत्ता ने दर्ज सनहा में बताया है कि उसका पति गोपीनाथ दत्ता 13 मार्च को पटना जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. लेकिन वह पटना नहीं […]
जामताड़ा : पिछले 13 मार्च से स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मी लापता है. इसको लेकर उसकी पत्नी ने नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. धंधरा निवाासी माधवी दत्ता ने दर्ज सनहा में बताया है कि उसका पति गोपीनाथ दत्ता 13 मार्च को पटना जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. लेकिन वह पटना नहीं पहुंचा. इसके बद परिजनों ने खेजबीन शुरू की तो उसके पश्चिम बंगाल के नवद्वीप में होने की सूचना मिली. सूचना पर परिजन नवद्वीप गये और उसे लाने लगे. इसी दौरान गोपीनाथ वर्धवान स्टेशन में ट्रेन से उतर कर भाग गया. काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला. माधवी ने थाना में आवेदन देकर पति को ढूढने की गुहार लगायी है.