रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा

आसनसोल : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इस्ट पोस्ट प्रभारी ओम प्रकाश मीणा को 23 मार्च को चाकू मार कर घायल करने के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबुल जेके मिश्र को दक्षिण थाना पुलिस ने दुर्गापुर स्थित आवास से शनिवार को छापामारी कर गिरफ्तार किया. आरोपी को रविवार को आसनसोल कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 4:16 AM

आसनसोल : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इस्ट पोस्ट प्रभारी ओम प्रकाश मीणा को 23 मार्च को चाकू मार कर घायल करने के आरोपी आरपीएफ कांस्टेबुल जेके मिश्र को दक्षिण थाना पुलिस ने दुर्गापुर स्थित आवास से शनिवार को छापामारी कर गिरफ्तार किया. आरोपी को रविवार को आसनसोल कोर्ट में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) के समक्ष पेश किया गया. आरपीएफ के एएससी अभय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी को विभाग ने सस्पेंड कर दिया था और उसकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही थी. शनिवार को साउथ थाने ने छापेमारी करते हुए दुर्गापुर स्थित उसके आवास से धर दबोचा.

करंट से श्याम सेल कर्मी की मौत

आसनसोल. जामुड़िया थाना के केंदा फांड़ी अंतर्गत श्याम सेल कारखाने में काम करने के दौरान सोमेन यादव (27) की बिजली करंट लगने से रविवार को उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सोमेन यादव तार मरम्मत का कार्य कर रहे थे कि अचानक वे हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आ गये. वे बिहार के मूल निवासी थे.

Next Article

Exit mobile version