विद्यासागर में मालगाड़ी के तीन डिब्बे में लगी आग

अंडाल से बाढ़ एनटीपीसी जा रही थी ट्रेन लाखों का नुकसान विद्यासागर : मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की सूचना मिलते ही विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी को रोका गया. जांच करने के बार रात्रि साढ़े आठ बजे माल गाड़ी को मधुपुर के लिए रवाना किया गया. अंडाल से कोयला लेकर माल गाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 1:54 AM

अंडाल से बाढ़ एनटीपीसी जा रही थी ट्रेन

लाखों का नुकसान
विद्यासागर : मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की सूचना मिलते ही विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी को रोका गया. जांच करने के बार रात्रि साढ़े आठ बजे माल गाड़ी को मधुपुर के लिए रवाना किया गया.
अंडाल से कोयला लेकर माल गाड़ी बाढ़ एनटीपीसी जा रही थी. इसी दौरान माल गाड़ी के तीन डिब्बे में आग
लग गयी.
आग की चिंगारी देख जामताड़ा स्टेशन पर लोगों ने हल्ला किया. इसके बाद ड्राइवर आर सिंह ने ट्रेन के डिब्बो से निकल रही चिंगारी देखा और ट्रेन क ो विद्यासागर स्टेशन पर रोका. यहां डिब्बे का निरीक्षण किया गया. दमकल गाड़ी नहीं रहने की वजह से माल गाड़ी को मधुपुर के लिए रवाना कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version