सड़क निर्माण में घटिया पत्थर का इस्तेमाल : ग्रामीण

सरैयाहाट : मुख्य सड़क झारखंड मोड़ से बंगालीडीह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है. यह पत्थर प्रखंड के कई छोटे-छोटे पहाड़ों से अवैध खनन करवाकर पत्थर माफिया के मार्फत सड़क निर्माण कार्य स्थल पर लाया जाता है. यह कार्य एनबीसीसी कंपनी द्वारा करायी जा रही है. उक्त कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:57 AM

सरैयाहाट : मुख्य सड़क झारखंड मोड़ से बंगालीडीह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण में घटिया पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है. यह पत्थर प्रखंड के कई छोटे-छोटे पहाड़ों से अवैध खनन करवाकर पत्थर माफिया के मार्फत सड़क निर्माण कार्य स्थल पर लाया जाता है. यह कार्य एनबीसीसी कंपनी द्वारा करायी जा रही है.

उक्त कंपनी द्वारा प्रखंड के कई गांव में सड़क निर्माण चल रहा है, जिनमें से कई में स्थानीय पत्थर का ही इस्तेमाल हो रहा है. अवैध पत्थर खनन से सरकार को लाखों का चूना लग रहा है, वहीं घटिया पत्थर से सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब हो रही है. पत्थर पर रोलर चलने के साथ ही पत्थर चूर हो जाता है. आनन फानन में मिट्टी डालकर लिपापोती की जा रही है.

प्राक्कलन के तहत कार्य कराने की मांग

सरैयाहाट. पथरिया गांव स्थित काली मंदिर के समीप 13 वीं वित्त आयोग से बन रहे चबूतरा सह चौपाल के निर्माण में काफी अनियमितताएं बरती जा रही है. जिसका विरोध यहां के ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र बीडीओ को देकर जांच की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि जिस स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा है वहां पूर्व में ग्रामीणों द्वारा चबूतरा बनवाया गया था, उसी चबूतरा पर बिना नींव डाले ही उसी पर दीवार खड़ी की जा रही है.

जिससे कभी भी यह चौपाल गिर सकता है. ग्रामीणों ने प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराये जाने की मांग की है. विरोध करने वालों में काजू मंडल, अरविंद कुमार, अवधेश मंडल, रामसेवक मंडल, किशोर कुमार, जनार्दन मंडल, सुनील मंडल, प्रफुल्ल मंडल इत्यादि ग्रामीण शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version