शौचालय का उपयोग कर, दूर करें बीमारी

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के मध्य विद्यालय घाटी, चैनपुर बेसिक, चैनपुर बोर्ड संकुल के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी. स्कूली बच्चों ने इस दौरान लोगों को साफ-सफाई करने व शौचालयों के उपयोग के प्रति जागरूकता किया. उन्होंने शिक्षक व सीआरपी की उपस्थिति में विद्यालय पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया. इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:58 AM

मुरलीपहाड़ी : प्रखंड के मध्य विद्यालय घाटी, चैनपुर बेसिक, चैनपुर बोर्ड संकुल के विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी. स्कूली बच्चों ने इस दौरान लोगों को साफ-सफाई करने व शौचालयों के उपयोग के प्रति जागरूकता किया.

उन्होंने शिक्षक व सीआरपी की उपस्थिति में विद्यालय पोषक क्षेत्र में भ्रमण किया. इसमें भोजन करो भोजनालय में, शौच करो शौचालय में के नारे भी लगाये. इधर मध्य विद्यालय घाटी, मध्य विद्यालय चैनपुर, जंगलपुर, मिर्जापुर, सबनपुर आदि विद्यालयों द्वारा प्रभात फेरी व नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसे विद्यालय के सीआरपी राधवेंद्र नारायण सिंह, सोहन कुमार ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने पर कई प्रकार की बीमारी फैलती है.

जहां शौचालय बना है उसका प्रयोग करें. साथ ही प्रत्येक परिवार में स्वच्छता का ध्यान रखने का अपील किया. मौके पर प्रधानाध्यापक अजय सिंह, सुरेश कुमार, पोरेसनाथ दूबे, मो एशद, योगेश मंडल, सुनील हांसदा, नरेश मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version