आजसू ने किया विरोध प्रदर्शन

जामताड़ा : आजसू पार्टी द्वारा इसीएल प्रबंधन के विरुद्ध सांकेतिक धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में जजर्र सड़क के मरम्मती क ो लेकर और नियमित पानी छिड़काव को लेकर इसीएल प्रबंधन को आवेदन देकर अवगत कराया गया था. प्रबंधन ने इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2014 4:35 AM

जामताड़ा : आजसू पार्टी द्वारा इसीएल प्रबंधन के विरुद्ध सांकेतिक धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया. पार्टी द्वारा पिछले वर्ष नवंबर में जजर्र सड़क के मरम्मती क ो लेकर और नियमित पानी छिड़काव को लेकर इसीएल प्रबंधन को आवेदन देकर अवगत कराया गया था.

प्रबंधन ने इस पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. राजेश महतो ने कहा कि इसीएल प्रबंधन 31 जनवरी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो फरवरी से वृहत रूप से उग्र आंदोलन करेगी. इस दौरान अविलंब सड़क की मरम्मत करने, सड़क पर जल छिड़काव करने, ट्रक और डंफरों में कोयले को ढककर लाने की व्यवस्था करने की मांग की गयी.

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसीएल प्रबंधन अपने आर्थिक हित के लिये साधारण जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है. मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के किसान मोरचा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, तारकेश्वर महतो, गोउर मंडल, उमापद मंडल, उज्जवल मंडल, प्रदीप मंडल, मनोज महतो, संटू यादव, रिजवान शेख, रफीक अंसारी, अख्तर अंसारी, सरवर अंसारी, परमानंद महतो, कालू महतो, रोहित महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version