जामताड़ा : झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरिश चंद्र मिश्र ने व्यवहार न्यायालय परिसर में शरिवार को फैमिली कोर्ट का विधिवत उद्घाटन फीताकाट कर किया. इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार ने सरकार और विधि विभाग से जारी अधिसूचना पत्र की जानकारी दी.
अर्जुन मोदी को फैमिली कोर्ट के लिये न्यायाधीश के रूप में पदस्थापन किया गया है. जिन्होंने अपना योगदान किया. न्यायमूर्ति श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार और उच्च न्यायालय के पहल पर व जामताड़ा जिला के जनता की मांग को देखते हुए यहां कोर्ट की स्थापना की गयी है.
उन्होंने इसके महत्व पर प्रकाश डाला. इस कोर्ट में आपसी सुलह नामा पर विचार होता है. न्यायिक प्रक्रिया में पक्षकारों को जाने से पहले वे यहां अपना पक्ष रखते हैं. यहां निपटारा नहीं होता है, तो पक्षकार न्यायिक प्रक्रिया में जाते है.