गुरुद्वारा में भक्तों ने टेका मत्था

मिहिजाम : सिख धर्म के संस्थापक व 10वें गुरु गोविंद सिंह की 347 जयंती स्थानीय गुरुद्वारे में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर गुरुद्वारा की आकर्षक सजावट की गयी थी. सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. मौके पर भजन कीर्तन, अरदास व लंगर का आयोजन किया गया. गुरु गोविंद सिंह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:53 AM

मिहिजाम : सिख धर्म के संस्थापक व 10वें गुरु गोविंद सिंह की 347 जयंती स्थानीय गुरुद्वारे में धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर गुरुद्वारा की आकर्षक सजावट की गयी थी.

सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका. मौके पर भजन कीर्तन, अरदास व लंगर का आयोजन किया गया.

गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर कीर्तन मंडली ने भजन पाठ कर उनका गुणगान किया. जिसमें गुरप्रीत सिंह, संजीत कौर, प्रीति गांधी, करमजीत सिंह ने शिरकत की.

मौके पर पूर्व प्रधान ज्ञानी त्रिलोक सिंह को पूरे जिले से पहली बार पाकिस्तान जाकर सिख धर्म के प्रमुख स्थल ननकाना साहेब के दर्शन करने पर उन्हें व उनकी पत्नी को सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया.

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा अन्य सदस्यों को भी सिरोपा प्रदान किया गया. वहीं लंगर में महिला सेवादारों ने भक्ति-भाव से सेवा की. मौके पर जामताड़ा डीएसपी राजबली शर्मा, आरपीएफ, एसआइबी निरीक्षक सुशील कुमार गुरुद्वारा कमेटी के कमलजीत सिंह, जगजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, जसवंत सिंह, सतवंत सिंह, प्रीतम सिंह, त्रिलोचन सिंह, परमजीत सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version