अस्पताल में परिजनों का हंगामा

बंध्याकरण ऑपरेशन के दो घंटे बाद महिला की मौत नाला : कुंजबन अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के दो घंटे बाद ही एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना पाकर सोमवार रात नाला पुलिस प्रशासन, बीडीओ प्रशांत कुमार लायक, जिप सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 4:54 AM

बंध्याकरण ऑपरेशन के दो घंटे बाद महिला की मौत

नाला : कुंजबन अस्पताल में बंध्याकरण ऑपरेशन के दो घंटे बाद ही एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वहीं घटना की सूचना पाकर सोमवार रात नाला पुलिस प्रशासन, बीडीओ प्रशांत कुमार लायक, जिप सदस्य सुकमनी हेंब्रम मौके पर पहुंचे.

इसके बाद नाला थाने में मृतक महिला अनला मंडल ( 26 वर्ष) के पति महेश्वर मंडल के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया. नाला थाना कांड संख्या 01/14 यूडी केस दर्ज किया गया.

मिलेगी सरकारी मदद

‘‘मृतक के परिजन व आश्रित को 10 हजार रुपया नगद व दो लाख रुपये बीमा दिया जायेगा. जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. पेंशन व अन्य सरकारी सुविधा भी परिजनों को दी जायेगी.

– प्रशांत कुमार, बीडीओ

होगी कार्रवाई

‘‘शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. डॉ नदियानंद मंडल ने ऑपरेशन किया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके 30 साल के सर्विस के दौरान इस प्रकार की घटना नहीं हुई.

– डॉ बीके साहा, सीएस

मिलेगा न्याय

‘‘दोषी को छोड़ा नहीं जायेगा. घटना पर मेरी नजर है. पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए.

– सत्यानंद झा, विधायक

Next Article

Exit mobile version